comscore

February 2023 Week 1 OTT Release: फरवरी के पहले हफ्ते OTT पर ये सब होगा स्ट्रीम, देखें लिस्ट

फरवरी के पहले हफ्ते Disney Plus Hotstar, SonyLIV और Netflix जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए कॉन्टेंट स्ट्रीम होने वाले हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jan 31, 2023, 05:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

साल 2023 का दूसरा महीना कल से शुरू होने जा रहा है। नए महीने की शुरुआत के साथ OTT पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की लिस्ट सामने आ चुकी है। जनवरी की तरह फरवरी महीने में भी ओटीटी पर कई नई फिल्में और शो स्ट्रीम होने वाले हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए फरवरी महीने के पहले हफ्ते स्ट्रीम होने वाले कॉन्टेंट की जानकारी देने जा रहे हैं। news और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

फरवरी के पहले हफ्ते Disney Plus Hotstar, SonyLIV और Netflix जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए कॉन्टेंट स्ट्रीम होने वाले हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

Black Panther Wakanda Forever


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Black Panther Wakanda Forever की ओटीटी स्ट्रीमिंग करीब आ गई है। यह फिल्म 1 फरवरी को Disney Plus Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। बता दें, सिनेमाघरों में यह फिल्म पिछले साल 11 नवंबर को रिलीज की गई थी, जिसे दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था। news और पढें: OTT पर मचेगा धमाका, इस हफ्ते आ रहे ये सब नया

Jehanabad: Of Love & War


Jehanabad: Of Love & War वेब सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है। यह क्राइम रोमांटिक ड्रामा स्टोरी 3 फरवरी 2023 को SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। मिर्जापुर की तरह यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। सीरीज की कहानी साल 2005 के जहानाबाद पर बेस्ड है, जब इस शहर में राजनीति के साथ-साथ अपराध का बोलबाला था। इस सीरीज में अभिमन्यु सिंह और कस्तुरी मिश्रा के बीच की लव स्टोरी दिखाई जाएगी, जिसके साथ-साथ शो के टाइटल वाली जंग भी जारी होती है।

Class


‘Class’ इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज Netflix पर 3 फरवरी को स्ट्रीम होगी। इस सीरीज की कहानी दिल्ली के स्कूल के बच्चों पर आधारित है, जिसमें लोअर-मीडिल क्लास और एलीट क्लास के बच्चों के बीच टकराव को दर्शाया गया है। बता दें, यह स्पैनिश वेब सीरीज का ही हिंदी अडेप्टेशन है।

The Great Indian Murder 2


The Great Indian Murder 2 एक हिंदी क्राइम ड्रामा है। यह सीरीज 4 फरवरी को Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम की जाएगी। यह सीरीज विकास स्वरूप के बेस्टसेलिंग नॉवल सिक्स सस्पेक्ट्स पर बेस्ड है।

Rocket Boys 2


Rocket Boys का पहला सीजन SonyLIV पर स्ट्रीम हुआ था, वहीं अब इस पॉपुलर सीरीज का दूसरा सीजन भी ओटीटी पर दस्तक दे रहा है। यह सीरीज 4 फरवरी को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज भारत के ग्रेट साइंटिस्ट विक्रम साराभाई और होमी जहांगीर के ट्रिब्यूट के रूप में रिलीज की गई है।