
Avatar: The Way of Water फिल्म पिछले साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। ज्यादातर फैन्स फिल्म को थिएटर रिलीज के दौरान देख चुके होंगे, लेकिन अब भी कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो कि इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली उन फैन्स का भी इंतजार खत्म होने वाला है। जैम्स कैमरुन की यह फिल्म Disney+ Hotstar पर दस्तक देने वाली है। वहीं, आज इसकी स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठ गया है। बता दें, अवतार फ्रेंचाइजी साल 2009 में शुरू हुई थी, जिसमें काल्पनिक पैंडोरा में रहने वाले निवासियों की कहानी दिखाई गई है।
Disney+ Hotstar ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Avatar: The Way of Water फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। यह फिल्म 7 जून को Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी। फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।
Return to Pandora💙
Avatar: The Way of Water is streaming June 7 in Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam & Kannada pic.twitter.com/ARm7HGCgGJ
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) May 16, 2023
जैसे कि हमने बताया ‘अवतार: द वे टू वॉटर’ यानी अवतार 2 फिल्म को पिछले साल 16 दिसंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। थिएटर रिलीज के दौरान फिल्म को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया और यह दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इस लिस्ट में पहला नंबर ‘Avtar’ के नाम ही है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने 2.92 बिलियन डॉलर की कमाई की है, जबकि दूसरे नंबर पर ‘एवेंजर्स एंडगेम’ है।
‘अवतार: द वे टू वॉटर’ यानी अवतार 2 फिल्म की कहानी की बात करें, तो फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी 10 साल आगे बढ़ चुकी है। पहले भाग में दिखाया गया था कि कैसे पेंडोरा के एक हिस्से पर इंसानों ने कब्जा कर लिया था। इंसानी हमलों से बचने के लिए जेक सुली अपने परिवार के साथ जंगलों से सीधा समुद्र की ओर चल देता है। यहां कि दुनिया पेंडोरा से अलग है, लेकिन लोग उनके जैसे ही हैं।
मई महीने का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है। इस महीने कई नई फिल्में व शो ओटीटी पर रिलीज हो चुके हैं और कई होने वाले हैं। Tu Jhoothi Main Makkaar फिल्म 3 मई को Netflix पर हो चुकी है। इसके अलावा, Saas Bahu Aur Flamingo वेब सीरीज Disney+ Hotstar पर 5 मई को स्ट्रीम की गई थी। यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें डिंपल एक खतरनाक सास का किरदार निभा रही है। Dahaad सोनाक्षी सिन्हा की मच-अवेटेड वेब सीरीज है। यह सीरीज Amazon Prime Video पर 12 मई को स्ट्रीम होगी। ऋतिक रोशन और सैफ अली स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ भी 12 मई को JioCinema पर स्ट्रीम होगी। सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म Kathal Netflix पर 19 मई को स्ट्रीम होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language