comscore

Barbie on OTT: थिएटर के बाद अब OTT पर आ गई बार्बी, जानें कब और कहां देखें यह फिल्म

Barbie on OTT: बार्बी फिल्म थिएटर रिलीज के बाद फाइनली ओटीटी पर आ गई है। अगर आपने अब-तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो जानें कब और कहां स्ट्रीम हुई है हॉलीवुड फिल्म।

Published By: Manisha | Published: Sep 12, 2023, 05:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Barbie फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज
  • अब बार्बी फिल्म को OTT पर स्ट्रीम कर दिया गया है
  • 499 देकर घर पर देखें बार्बी फिल्म
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Barbie on OTT: बार्बी फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रिलीज के वक्त फैन्स खासतौर पर लड़कियों के बीच इस फिल्म का क्रेज कुछ इस कदर था कि वह बार्बी जैसे पिंक कलर के कपड़े पहनकर इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जा रही थीं। अगर आपने अब-तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो अब आप इसे घर बैठे इन्जॉय कर सकते हैं। जी हां, यह फिल्म फाइनली OTT पर दे चुकी है। इस फिल्म को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इस फिल्म में Margot Robbie ने बार्बी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी की बार्बी की स्टीरियोटाइप को खत्म करती है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो जान यह जरूरी डिटेल। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

Amazon Prime Video के ऑफिशियल Instagram हैंडल के जरिए जानकारी दी गई है कि Barbie फिल्म को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया गया है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फिल्म अभी अमेजम प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध कराई गई है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते थे और देख नहीं पाए, तो आप रेंट पर इसे इन्जॉय कर सकते हैं। news और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में देखें Panchayat Season 4, Jio का जुगाड़

How Much Rent for Barbie on Amazon Prime Video

इस फिल्म को आज 12 सितंबर से ही रेंट पर स्ट्रीम किया गया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म 499 रुपये के रेंट पर देखने के लिए उपलब्ध है, जिसमें आपको 4K अल्ट्रा-एचडी क्वालिटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें सबटाइटल भी मौजूद हैं। खास बात यह है कि 499 रुपये के रेंट पर आप इस फिल्म को 30 दिन तक ओटीटी पर कभी भी देख सकते हैं।

BookMyShow Option

आपको बता दें, बार्बी फिल्म अभी भी थिएटर में लगी हुई है। थिएटर टिकट की बात करें, तो BookMyShow पर इसकी टिकट 799 रुपये है। अगर आप थिएटर जाकर फिल्म नहीं देखना चाहते हैं, तो अब आपके पास ओटीटी का ऑप्शन भी उपलब्ध है। आप 499 रुपये रेंट पर इस फिल्म को घर बैठे इन्जॉय कर सकते हैं।