
Xiaomi का RedmiBook Pro एक बजट फ्रेंडली लैपटॉप है। इसे खास तौर से स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है। अच्छी बात यह कि Flipkart पर मिल रहे Discount और Exchange Offer के साथ यह लैपटॉप और भी किफायती हो गया है।
यह डिवाइस वेब ब्राउजिंग, ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स को तैयार करने और 4K में कंटेंट का इस्तेमाल करने के लिए अच्छी परफॉर्मेंस देता है।
यह Intel CPU, 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। आइए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में…
RedmiBook Pro में बेजल, मल्टी-टच ट्रैकपैड, बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड और 720P (HD) वेब कैमरा के साथ आकर्षक डिजाइन है। इसमें डिस्प्ले एंड पर 15.6 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर स्क्रीन दी गई है, जिसमें 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 81.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और डीसी डिमिंग है। डिवाइस की थिकनेस 19.9mm है और इसका वजन 1.8kg है। यह चारकोल ग्रे कलर में आता है।
RedmiBook Pro Realtek ALC256 साउंड चिप से लैस है। इसमें दो 2W स्टीरियो स्पीकर हैं जो DTS ऑडियो प्रोसेसिंग को सपोर्ट करते हैं। डिवाइस में कॉलिंग के लिए इनबिल्ट माइक्रोफोन भी मिलता है।
RedmiBook Pro में 11वीं जनरेशन का TigerLake Intel Core i5-11300H चिप है, जो Iris Xe iGPU, 8GB DDR4 RAM और 512GB PCIe NVMe SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा यह लैपटॉप विंडोज 10 होम (अपग्रेडेबल) पर चलता है।
यह लैपटॉप 46Wh बैटरी पैक के साथ आता है जो 10 घंटे तक का बैकअप देता है और 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इस डिवाइस में I/O के लिए एक USB 2.0 पोर्ट, दो USB 3.2 (Gen 1) पोर्ट, एक HDMI 1.4b स्लॉट, एक RJ45 सॉकेट और एक 3.5mm यूनिवर्सल जैक शामिल है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए, यह वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट करता है।
RedmiBook Pro की कीमत 59,999 रुपये है। यह कीमत इसके एकमात्र 8GB / 512GB मॉडल के लिए है। मौजूदा समय में यह लैपटॉप Flipkart पर 39,990 रुपये में बिक रहा है। इस मतलब है कि लैपटॉप पर आपको 20,009 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही खरीदार डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस पर 12,300 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट भी पाया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language