
Xiaomi Pad 6 टैबलेट 13 जून को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह टैब पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Pad 5 का ही सक्सेसर है। इस टैब की सेल 21 जून 2023 से शुरू होगी। सेल शुरु होने से पहले कंपनी ने इस टैब और इस टैब के साथ आने वाले एक्सेसरीज पर डिस्काउंट ऑफर अनाउंस किए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो शाओमी पैड 6 में 11 इंच डिस्प्ले, 144hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 870 प्रोसेसर, 13MP का रियर कैमरा और 8840mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने Xiaomi Pad 6 टैबलेट को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। इसके साथ टैब को सपोर्ट करने वाले स्मार्ट पैन को 5,999 रुपये और कीबोर्ड 4,999 रुपये में पेश किया गया है। जैसे कि हमने बताया नए डिवाइस की सेल 21 जून से Amazon और कंपनी की साइट पर शुरू होगी। सेल से पहले अब कंपनी ने इन डिवाइस के लिए डिस्काउंट ऑफर्स पेश किए हैं।
Elevate your gaming and productivity to new heights, with the #XiaomiPad6 and experience the power to #doitbetter.
Be sure to catch the ‘First Sale’ on 21 June, starting at just Rs. 23,999! pic.twitter.com/9caPOn7q7b
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) June 18, 2023
कंपनी ने हाल ही में टैबलेट पर 3,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के बाद टैब को 23,999 रुपये की कीमत में खरीद जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी इन डिवाइस के लिए 3 तरह के बंडल ऑफर्स लेकर आई है।
पहला ऑफर- Xiaomi Pad 6 (6GB +128GB), कीबोर्ड और Smart Pen तीनों को 34,997 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस ऑफर के तहत कंपनी 3,000 रुपये का ऑफर दे रही है। इसी तरह Xiaomi Pad 6 (8GB +256 GB) मॉडल के साथ कीबोर्ड और Smart Pen को कुल मिलाकर 36,997 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
दूसरा ऑफर- Xiaomi Pad 6 (6GB +128GB), टैब कवर और Smart Pen तीनों को 31,497 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, दूसरी ओर Xiaomi Pad 6 (8GB +256 GB) मॉडल के साथ कीबोर्ड कवर और Smart Pen को कुल मिलाकर 33,497 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
तीसरा ऑफर- Xiaomi Pad 6 (6GB +128GB) और टैब कवर को 25,498 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, दूसरी ओर Xiaomi Pad 6 (8GB +256 GB) मॉडल और टैब कवर को कुल मिलाकर 27,498 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
शाओमी का यह टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144hz है। इसके अलावा, यह Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह टैब Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी पैड 6 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में 4 माइक्रोफोन और 4 स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos से लैस हैं। कंपनी ने इस टैबलेट में 8840mAh की बैटरी दी है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए टैब में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाईप-सी और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language