17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Wireless Charging Phones: वायरलेस चार्जिंग वाले फोन हुए सस्ते, बिना केबल के हो जाएंगे चार्ज

Wireless Charging Phones: मार्केट में इन दिनों फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ गई है। अगर आप अपने लिए वायरलेस चार्जिंग फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन।

Published By: Manisha

Published: May 20, 2024, 03:43 PM IST

Wireless Charging Phones

Story Highlights

  • वायरलेस चार्जिंग के साथ आते हैं ये फोन
  • बिना तार के चुटकियों में फोन होगा चार्ज
  • Amazon पर मिलेगा अलग से डिस्काउंट

Wireless Charging Phones: स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी दिन-ब-दिन एडवांस होती जा रही है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले दौर में अब मार्केट में वायरलेस चार्जिंग वाले स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इन स्मार्टफोन को आप वायरलेस चार्जर व वायरलेस पावर बैंक के जरिए हवा में चार्ज कर सकते हैं। अगर आप कंफ्यूज हैं कि कौन-से फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, तो यह आर्टिकल आज आपकी मदद करने वाला है। आज हम आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले बजट, मिड रेंज व फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं।

Motorola Edge 40

Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा। इस फोन में 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं, इसके साथ फोन में 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। यह फोन Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus 12

OnePlus 12 स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर भी 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा। इस फोन की बैटरी 5400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं, इसके साथ फोन में 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 2K डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी, 64MP का सेकेंडरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।

 

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजम से 1,29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो इस फोन पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। इस फोन में भी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.80 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 10MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language