Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 26, 2023, 08:20 PM (IST)
Vivo ने एक बार फिर दो फोन सस्ते कर दिए हैं। यह दो स्मार्टफोन Vivo Y16 और Vivo Y02T हैं। बता दें, वीवो के ये दोनों ही फोन बजट सेगमेंट के फोन हैं, जिन्हें 12 हजार से कम की कमत में पेश किया गया था। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो वीवो वाई 16 स्मार्टफोन 6.51-inch HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। वीवो वाई16 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। वहीं, वीवो वाई02टी फोन में 8MP का बैक कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन में सेल्फी के लिए 5MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। और पढें: खुशखबरी- सस्ते हो गए Vivo के ये 7 फोन
कंपनी ने Vivo Y16 और Vivo Y02T स्मार्टफोन्स की कीमत 500 रुपये कम कर दी है। Vivo Y16 स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये थी, जो कि अब 10,499 रुपये हो गई है। वहीं, इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जो पहल 12,499 रुपये में आता था, लेकिन अब यह वेरिएंट 11,999 रुपये का हो गया है। दूसरी ओर Vivo V02t फोन सिंगल 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत पहले 9,499 रुपये थी। हालांकि, अब यह फोन की कीमत घटकर 8,999 रुपये हो गई है। और पढें: Vivo Y16 और Vivo Y56 स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत
Elevate your style game with the #vivoY02t and #vivoY16, now available at exciting new prices. #ItsMyStyle #vivo #vivoYSeries #BuyNow pic.twitter.com/h455O7qoZN
— vivo India (@Vivo_India) September 26, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो वाई16 फोन 6.51-inch HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में नॉच डिजाइन मिलता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
वीवो वाई02टी फोन में भी 6.51-inch HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन भी MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल 8MP कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 5MP कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।