
Vivo V40 5G कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है, जिसकी आज यानी 19 अगस्त को सेल शुरू होने वाली है। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान फोन्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे। अब फीचर्स पर आएं, तो स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। 50MP कैमरे के साथ 80W फास्ट चार्जिंग से लैस दमदार बैटरी भी मिलती है। चलिए नीचे जानते हैं वी40 की कीमत और ऑफर की डिटेल।
स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने Vivo V40 5G को कई वेरिएंट में पेश किया है। इसके 8GB+128GB मॉडल को 34,999 रुपये, 8GB+256GB मॉडल को 36,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB+512GB मॉडल को 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस डिवाइस पर दिग्गज बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3700 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 35,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Vivo V40 5G में 1.5के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैम्पलिंग रेट 480Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसकी स्क्रीन को HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, Adreno 720 GPU और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वीवो के नए स्मार्टफोन में 12GB तक रैम दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है, जबके सेल्फी खींचने के लिए 50MP का ऑटो-फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो वी40 5जी में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल 4जी वोल्ट, 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनेस, QZSS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।
नए हैंडसेट में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका वजन 190 ग्राम है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language