
Vivo V30e 5G को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आज यानी 9 मई को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो चुकी है। इस डिवाइस पर छप्परफाड़ ऑफर मिल रहे हैं। इसका डिजाइन शानदार है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें स्लिम 3डी कर्व्ड स्क्रीन और 5500mAh की दमदार बैटरी मिलती है।
वीवो वी30ई के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस पर SBI बैंक की तरफ से 2800 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, पांच प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। इतना ही नहीं लेटेस्ट फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Vivo V30e 5G एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है।
वीवो का यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने लेटेस्ट फोन में वीवो वी30ई में 5500mAh की जंबो बैटरी दी है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
वीवो वी30ई से पहले स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने Vivo V30 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये है। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language