comscore

Vivo V27 Pro भारत में सेल के लिए उपलब्ध, मिल रहे कई कमाल के ऑफर्स

Vivo V27 Pro को सेल के लिए भारत में उपलब्ध करा दिया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और ब्रांड के ऑफिशियल रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन को खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर अच्छे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 06, 2023, 11:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V27 Pro की सेल भारत में शुरू हो गई है।
  • वीवो का यह मिड रेंज स्मार्टफोन पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ था।
  • इस फोन की पहली सेल में कई कमाल के ऑफर्स मिल रहे हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V27 Pro की सेल भारत में शुरू हो गई है। चीनी ब्रांड के इस स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। वीवो के इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा वीवो के एक्सक्लूसिव रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले साल आए Vivo V25 Pro के इस अपग्रेड मॉडल में कलर चेंजिंग AG ग्लास डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह फोन एडवांस कैमरा फीचर के साथ आता है। news और पढें: Vivo V27 Pro पर मिल रही बंपर छूट, कर्व्ड डिस्प्ले वाले महंगे फोन को सस्ते में खरीदने का मौका

Vivo V27 Pro Sale

वीवो का यह मिड बजट 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 39,999 रुपये और 42,999 रुपये में आते हैं। इसे दो कलर ऑप्शन- मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक में खरीद सकते हैं। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V27 Pro 5G पर मिल रहा 3000 का डिस्काउंट, हाथ से न जाने दें बंपर डील

Vivo V27 Pro की सेल 6 मार्च रात 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है। इस फोन के साथ ब्रांड Vivo TWS Air को 2,999 रुपये में ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कंपनी इस फोन को ICICI, HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

फीचर्स

Vivo V27 Pro में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

इसमें 50MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन वाला कैमरा मिलता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। फोन में 4,600mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।