Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 05, 2025, 09:26 AM (IST)
Vivo लवर्स के लिए खुशखबरी है। T-सीरीज के नए फोन Vivo T4R 5G की बिक्री आज यानी 5 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लाइव होने वाली है। इस दौरान फोन पर डिस्काउंट डील दी जाएंगी, जिससे डिवाइस को किफायती दाम में खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर और उस पर मिलने वाली डील की डिटेल… और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
Vivo T4R 5G की सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से लाइव होने वाली है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल क्रमश: 21,499 रुपये व 23,499 रुपये है। इस पर HDFC बैंक की तरफ से 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, 2000 का एक्सचेंज बोनस मिल रही है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 1,053 रुपये पर मंथ की नो-कॉस्ट EMI भी दी जा रही है। और पढें: 50MP OIS कैमरे, Quad Curved डिस्प्ले और 5700mAh बैटरी वाले Vivo फोन की कीमत हुई ढेर, 2200 का मिलेगा Discount
वीवो टी4 5जी में Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फुल एचडी AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.9:9, रिफ्रेश रेट 120Hz और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस पर SCHOTT Xensation α प्रोटेक्शन ग्लास लगा है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर, Mali-G615 MC2 GPU, 12GB LPDDR4X रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए टी4आर 5जी में 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 2MP का Galaxycore GC02M1 लेंस दिया गया है। इसके साथ Aura Light मिलती है। इसके माध्यम से 4के 30 एफपीएस वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है।
इस फोन की बैटरी 5700mAh की है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसको IP68 + IP69 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाईप-सी 2.0 पोर्ट दिया गया है। इसका साइज 163.29×76.72×7.39mm है। इसका वजन 183 ग्राम है।