comscore

Vivo T3x 5G फोन हुआ सस्ता, यहां जानिए नई कीमत और फीचर्स

Vivo T3x 5G की कीमत कम हो गई है। इस फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है। इसकी नई कीमत और फीचर्स जानने के लिए नीचे पूरी खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 02, 2025, 01:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T3x 5G भारतीय बाजार में सस्ता हो गया है। इस डिवाइस की कीमत में कटौती की गई है। इसे अब कम दाम में खरीदा जा सकता है। इसमें 6000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि वीवो टी3 एक्स को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले Vivo T3x 5G पर Discount, Flipkart का Offer

कितनी है कीमत

Vivo T3x 5G की कीमत में 1 हजार रुपये की कटौती की गई है। इस अपडेशन के बाद स्मार्टफोन के 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन को क्रमश: 12,499 रुपये, 13,999 रुपये और 15,499 रुपये है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Vivo T3x 5G पर बंपर Discount, Flipkart का ऑफर

Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo T3x Android 14 पर आधारित FunTouchOS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 710 GPU दिया गया है। फास्ट वर्किंग के लिए हैंडसेट में 8GB तक रैम मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

शानदार फोटो क्लिक और बढ़िया वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए वीवो के स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसमें LED फ्लैश लाइट मिलती है। वहीं, इसके 8MP फ्रंट कैमरे से क्लासी सेल्फी की जा सकती है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

वीवो के इस मोबाइल फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनेस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।