
Vivo T3 Lite 5G की आज यानी 4 जुलाई 2024 को भारत में पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान फोन पर कैशबैक से लेकर इंस्टेंट डिस्काउंट तक दिया जाएगा। स्मार्टफोन पर सस्ती ईएमआई मिलेगी। इस लेटेस्ट हैंडसेट में LCD डिस्प्ले दिया गया है। बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी दी गई है।
वीवो टी3 लाइट 5जी की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। इस प्राइस में 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसके टॉप मॉडल यानी 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 651 रुपये पर मंथ की EMI मिलेगी।
वीवो टी3 लाइट में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP के साथ 2MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैप्चर करने के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें पोट्रेट, फोटो, पैनो, टाइम-लेप्स और स्लो-मो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
नए स्मार्टफोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वीवो के नए मोबाइल फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसको 15W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G, डुअल सिम स्लॉट, 5G, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, ओटीजी, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है।
वीवो के फोल्डेबल फोन का नाम Vivo X Fold 3 Pro 5G है। इस हैंडसेट की कीमत 1,59,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो फोल्डेबल फोन 8.03 इंच के AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2480×2200 पिक्सल है। इसको डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिला है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 के साथ-साथ 16GB तक RAM के साथ 1TB तक स्टोरेज दी गई है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 64MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल है। वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5700mAh की है। इसको 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language