06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Spark 20 Pro 5G की पहली सेल आज, मिलेगी 2000 रुपये की छूट

Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल शुरू होने वाली है। इस फोन में 108MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16GB तक RAM मिलती है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 11, 2024, 09:21 AM IST

Tecno Spark 20 Pro 5G

Story Highlights

  • Tecno Spark 20 Pro 5G में 16GB तक RAM मिलती है।
  • फोन 108MP का मेन कैमरा दिया गया है।
  • इस फोन की सेल आज अमेजन पर शुरू होगी।

Tecno Spark 20 Pro 5G को इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। आज यानी 11 जुलाई, 2024 को इस फोन की पहली सेल शुरू होने वाली है। पहली सेल में स्मार्टफोन को कई बंपर ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने फोन को 108MP मेन कैमरा जैसे दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इस फोन के दो वेरिएंट और कई कलर ऑप्शन आए हैं। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। स्मार्टफोन की सेल डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Tecno Spark 20 Pro 5G Sale Goes Live Today

Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू हो जाएगी। फोन के दो वेरिएंट आए हैं। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 16,999 रुपये में लॉन्च किया है।

पहली सेल में डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा। फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। Startrail Black और Glossy White कलर ऑप्शन में आता है।

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.78 इंच का LTPS FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2460, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240hz है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का मेन कैमरा और 2MP का सुपर मेक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

इस स्मार्टफोन में 33W Flashcharge सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 32 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। फोन 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर रन करता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो Tecno के इस फोन में फोन डुअल स्पीकर, DOLBY Atmos सपोर्ट, हेडफोन जैक और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। अभी लोगों के पास इसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language