03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

TECNO POVA 7 और POVA 7 Pro 5G की भारत में पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर

TECNO POVA 7 और TECNO POVA 7 Pro 5G की पहली सेल आज लाइव होने वाली है। इन दोनों फोन को Flipkart से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इनमें MediaTek चिपसेट और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 10, 2025, 09:04 AM IST

TECNO POVA 7 Pro

TECNO POVA 7 Series को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप में आने वाले TECNO POVA 7 और TECNO POVA 7 Pro 5G की आज पहली सेल है, जो Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन फोन को डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। टॉप स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो पोवा 7 और 7 प्रो में फास्ट चार्जिंग से लैस 6000mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों का डिजाइन यूनिक है। इनमें 256GB स्टोरेज और MediaTek का प्रोसेसर मिलता है।

कीमत और ऑफर

TECNO POVA 7 को दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB और 8GB+256GB में पेश किया गया है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये व 15,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इस डिवाइस का टॉप-मॉडल यानी TECNO POVA 7 Pro का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 2000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI भी मिल रही है।

TECNO POVA 7 5G

टेक्नो पोवा 7 6.78 इंच के FHD+ फ्लैट LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट और Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP का मेन और 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है।

इस स्मार्टफोन क बैटरी 6000mAh की है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनेस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है।

TECNO POVA 7 Pro 5G

टेक्नो पोवा 7 प्रो 6000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इस डिवाइस में 6,78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रेजलूशन 1224 x 2720 पिक्सल है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास भी लगाया गया है।

इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 256GB इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम और MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिप दी गई है।

TRENDING NOW

पोवा 7 प्रो 5जी में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग का साथ मिला है। इसके साथ फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और USB-C पोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language