comscore

Tabs Under 11000 on Amazon: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये टैबलेट, कीमत 11,000 रुपये से कम

Tabs Under 11000 on Amazon For Students: अमेजन इंडिया पर 11 हजार से कम में कई शानदार टैबलेट मिल रहे हैं, जो ऑनलाइन पढ़ाने करने वाले छात्रों के लिए एकदम बेस्ट हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 17, 2025, 11:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tabs Under 11000 on Amazon For Students: देश में ऑनलाइन पढ़ाई का तेजी से चलन बढ़ रहा है। अब छात्र व्यक्तिगत रूप से क्लास में पढ़ने के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी करते हैं। इससे एक ही जगह पर अलग-अलग विषय को पढ़ सकते हैं। इससे समय और लागत दोनों की बचत होती है। इसके लिए लैपटॉप या फिर टैबलेट की जरूरत पड़ती है। अगर आप छात्र हैं और ऑनलाइन पढ़ने के लिए अच्छा टैबलेट तलाश रहे हैं, तो हम आपको यहां 11,000 से कम में आने वाले कुछ खास Tabs के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप Amazon से खरीद सकते हैं। इनमें आपको बड़ी स्क्रीन से लेकर घंटों चलने वाली बैटरी तक मिलेगी। news और पढें: Amazon Offers: बंपर छूट पर मिल रहे बड़ी स्क्रीन वाले टैब, आएंगे आपके बहुत काम

Redmi Pad SE 4G

Redmi ने पैड एसई 4जी में 1340 X 800 रेजलूशन वाला 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें Mediatek Helio G55 चिपसेट और 128 जीबी की स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है। इसकी बैटरी 6650Mah की है। टैब में Dolby Atmos वाले डुअल स्पीकर मिलते हैं। यह अमेजन इंडिया पर 8,999 रुपये प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसे 436 रुपये की ईएमआई पर घर लाया जा सकता है।

HONOR Pad X8a

HONOR Pad X8a टैबलेट शानदार है। इस टैब में 11 इंच का FHD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें 8300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 14 घंटे चलती है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है। इसके अलावा, टैबलेट में Snapdragon 680 प्रोसेसर और क्वाड स्पीकर मिलते हैं। इस टैब की असल कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन यह अमेजन पर 50 प्रतिशत छूट के साथ 10,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 533 रुपये की ईएमआई भी दी जा रही है।

Lenovo Tab

Lenovo का यह टैबलेट वाई-फाई वेरिएंट है। इस टैब में 10.1 इंच का एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, टैब में 5100mAh की बैटरी भी दी गई है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसे अमेजन इंडिया से 533 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है।