13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tablets under 10000 on Amazon: 10 हजार से कम के बेस्ट टैब, बड़ी स्क्रीन और बैटरी से हैं लैस

Tablets under 10000 on Amazon: अमेजन इंडिया पर एक से बढ़कर एक टैब मिल रहे हैं। इनमें बड़ी स्क्रीन और बैटरी जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इन्हें 10 हजार से कम में लाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 25, 2024, 12:22 PM IST

Lenovo Tab M10

Tablets under 10000 on Amazon: अमेजन की दिवाली सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। इनमें टैबलेट्स शामिल हैं। अगर आप टैब खरीदने का विचार बना रहे हैं, लेकिन बजट ज्यादा नहीं है, तो हम आपको यहां चुनिंदा टैब के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप 10 हजार से कम में खरीद सकते हैं।

Lenovo Tab M10

Lenovo Tab M10 में 10.1 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 320 निट्स है। इस टैब में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। टैब में डॉल्बी एटमॉस वाले डुअल स्पीकर लगे हैं। इसमें फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इसकी बैटरी 5100mAh की है। इसके अलावा, टैब में 8MP का ऑटो-फोकस वाला रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इस पर 1250 रुपये की छूट मिल रही है। टैबलेट पर 364 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।

Nokia T10

नोकिया टी10 टैबलेट 8 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोटो क्लिक करने के लिए टैब के रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है। प्राइवेसी के लिए एआई फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें वाईफाई के साथ 4जी Volte मिलता है। यानी कि इसके जरिए कॉलिंग की जा सकती है। इसकी कीमत 9,498 रुपये है। इस पर 460 रुपये की ईएमआई ऑफर की जा रही है।

Realme Pad Mini WiFi

रियलमी पैड मिनी में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इस टैबलेट में UNISOC T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर व्यूइंग के लिए टैबलेट में 8.68 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस टैब की बैटरी 6400mAh की है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language