Sony ने भारत में लॉन्च की 'Festive Sale', PS5 पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट

क्या आप PS5 खरीदने का सोच रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है, Sony ने भारत में अपनी फेस्टिव सेल लॉन्च कर दी है, जिसमें PS5 के डिजिटल और फिजिकल दोनों एडिशन पर बड़ी छूट मिल रही है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 22, 2025, 09:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sony ने भारत में अपने फेस्टिव सीजन ऑफर की शुरुआत कर दी है। इस ऑफर के तहत PlayStation 5 (PS5) के डिजिटल और फिजिकल एडिशन दोनों पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह ऑफर 22 सितंबर, 2025 से शुरू होकर 19 अक्टूबर 2025 तक या स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेगा। ग्राहक इसे Amazon, Flipkart, Blinkit, Zepto, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Sony Center और बाकी ऑथराइज्ड PlayStation रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Sony का यह ऑफर त्योहारों के मौसम के अवसर पर लाया गया है, ताकि ग्राहकों को शानदार डील्स का फायदा मिल सके।

PS5 पर कितनी छूट मिल रही है और कौनसे मॉडल पर लागू है?

इस सेल के तहत PS5 डिजिटल एडिशन (CFI-2008B01X) की कीमत 49,990 रुपये से घटकर 44,990 रुपये हो गई है। वहीं PS5 फिजिकल एडिशन (CFI-2008A01X) की कीमत 54,990 रुपये से घटकर 49,990 रुपये हो गई है। Sony ने स्पष्ट किया है कि यह ऑफर केवल इन दो चयनित PS5 मॉडल्स पर लागू होगा। इस डिस्काउंट से गेमिंग प्रेमियों के लिए PS5 खरीदना अब थोड़ा आसान और सस्ता हो गया है। यह ऑफर उन लोगों के लिए भी शानदार है जिन्होंने पिछली बार महंगे दामों के कारण PS5 खरीदने का फैसला टाल दिया था।

पिछले कुछ महीनों में PS5 की कीमतें कैसे बदलती रही हैं?

पिछले कुछ महीनों में PS5 की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जुलाई में Sony ने डिजिटल एडिशन PS5 की कीमत 5,000 रुपये बढ़ा दी थी। उस समय इसकी कीमत 44,990 रुपये से बढ़कर 49,990 रुपये हो गई थी। फिजिकल एडिशन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। यह ध्यान देने वाली बात है कि भारत में PS5 डिजिटल एडिशन की लॉन्चिंग कीमत 39,990 रुपये थी। इस बार की फेस्टिव सेल के जरिए Sony ने डिजिटल एडिशन की कीमत को फिर से लॉन्चिंग स्तर के करीब लाकर गेमर्स के लिए किफायती बना दिया है।

वैश्विक आर्थिक माहौल का PS5 की कीमतों पर क्या असर पड़ा है?

Sony की PS5 कीमतों में उतार-चढ़ाव केवल भारत तक सीमित नहीं है। अप्रैल में अमेरिका द्वारा आयात पर टैरिफ लगाने की वजह से Sony ने UK, यूरोप, Middle East और Africa (EMEA), ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी PS5 की कीमतें बढ़ाई थीं। पिछले महीने कंपनी ने अमेरिका में भी PS5 और PS5 Pro की कीमतें बढ़ा दी थीं। इसके अलावा Microsoft ने मई में Xbox कंसोल्स की वैश्विक कीमतें बढ़ाई थी। यह दिखाता है कि वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और टैरिफ्स के चलते इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में Sony की फेस्टिव सेल भारतीय ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका है, जिससे वे अपने पसंदीदा गेमिंग कंसोल को कम कीमत में खरीद सकते हैं।