comscore

Sony Black Friday Sale 2025: PS5, DualSense controllers और PS VR2 पर मिलेगा सबसे बड़ा डिस्काउंट

PlayStation इंडिया ने Black Friday Sale 2025 की घोषणा कर दी है। इस सेल में PS5 कंसोल, DualSense कंट्रोलर्स, PS VR2 और पॉपुलर गेम्स पर बड़े डिस्काउंट मिलेंगे। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 20, 2025, 08:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PlayStation इंडिया ने अपने Black Friday Sale 2025 के ऑफर की घोषणा कर दी है। इस सेल में PS5 कंसोल, DualSense कंट्रोलर्स, PS VR2 और पॉपुलर गेम्स पर बड़े डिस्काउंट मिलेंगे। यह सेल 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी और आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ऑथराइज्ड स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि PS5 कंसोल पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

PS5 कंसोल पर कितनी बड़ी छूट मिल रही है?

सेल के दौरान दोनों PS5 मॉडल्स पर बड़ा डिस्काउंट है। डिस्क एडिशन अब सिर्फ 49,990 रुपये में मिलेगा, जबकि डिजिटल एडिशन की कीमत 44,990 रुपये कर दी गई है। आप इसे Amazon, Flipkart, Blinkit, Zepto, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Sony Centre और बाकी ऑथराइज्ड स्टोर्स से खरीद सकते हैं। गेमिंग पसंद करने वालों के लिए यह PS5 अपने घर लाने का बढ़िया मौका है।

PlayStation एक्सेसरीज और VR2 पर क्या खास ऑफर हैं?

इस सेल में PlayStation एक्सेसरीज पर भी बड़ी छूट दी जा रही है। सभी DualSense कंट्रोलर्स सेल में शामिल हैं। प्रीमियम वर्जन जैसे Metallic Blue, Metallic Red, Chrome Teal और Chrome Indigo की कीमत 4,849 रुपये है, जबकि स्टैन्डर्ड कलर जैसे White, Black, Red, Grey Camo और Ice Blue की कीमत 4,390 रुपये रखी गई है। इसके अलावा Pulse Explore earbuds 9,990 रुपये और Pulse Elite हेडसेट 7,990 रुपये में उपलब्ध हैं। PS VR2 को भी भारी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कि गेमिंग एक्सीपिरियंस को और भी मजेदार बना देगा।

PS5 गेम्स की कीमतें कितनी कम हुई हैं?

PlayStation के इस Black Friday Sale में कई PS5 गेम्स भी शामिल हैं। नई और फेमस गेम्स की कीमत अब काफी कम कर दी गई है।

  • Death Stranding 2 – Rs 4,199
  • Astro Bot और Stellar Blade – Rs 3,199
  • Marvel’s Spider-Man 2, Gran Turismo 7 और Rise of the Ronin अब सिर्फ 2,599 रुपये में उपलब्ध हैं।
  • God of War Ragnarök की कीमत अब 2,099 रुपये कर दी गई है

कुल मिलाकर इस ब्लैक फ्राइडे सेल में कंसोल्स, एक्सेसरीज और गेम्स पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं और यह भारतीय गेमर्स के लिए अपने PlayStation सेटअप को अपग्रेड करने का बेहतरीन समय है।