14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Smartphones under 8000 on Amazon: धाकड़ फीचर वाले बेस्ट फोन, कीमत 8 हजार से कम

Smartphones under 8000 on Amazon: शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर Redmi और Realme के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें आप 8000 से कम में घर ला सकते हैं। इनमें आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 28, 2024, 09:54 AM IST

Realme Narzo N63

Story Highlights

  • अमेजन पर हर रेंज के स्मार्टफोन मौजूद हैं
  • इनमें 8000 से कम के कई डिवाइस हैं
  • इन फोन में लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं

Smartphones under 8000 on Amazon: मार्केट में अलग-अलग प्राइस रेंज के स्मार्टफोन मौजूद हैं। अगर आपका बजट 8 हजार से कम है, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कुछ चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें दमदार बैटरी से लेकर बढ़िया डिस्प्ले तक मिलता है। आइए इन डिवाइस पर डालते हैं एक नजर…

Phones under 8000 on Amazon

Redmi A3

Redmi A3 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इस पर Corning Gorilla Glass 3 लगा है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इस फोन में 3GB रैम, वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसमें MediaTek Helio G36 चिप भी दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए 8MP का डुअल एआई कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है। इसको 10W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इस पर 339 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इस डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।

Redmi 13C

रेडमी 13सी में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में 8GB तक रैम, वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज है। इसमें MediaTek G85 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें टाइम-लेप्स, क्लासिक फिल्म फिल्टर, फ्रेम, एचडीआर और वॉइस शटर जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसकी कीमत 7,699 रुपये है। इस पर 373 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

Realme Narzo N63

रियलमी नार्जो एन63 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इस फोन में एयर जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है। इसमें स्मूथ वर्किंग के लिए 4GB रैम, वर्चुअल रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में दमदार प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का एआई कैमरा दिया गया है, जो AI बूस्ट से लैस है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 45w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इस डिवाइस की कीमत 8,498 रुपये है। इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, फोन पर 8,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 412 रुपये की ईएमआई दी गई है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language