Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 25, 2025, 07:27 PM (IST)
YouTuber Samsung Galaxy Z Fold 7 Fold Test
Samsung ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 लॉन्च किया था। यह फोन लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में डिस्काउंट के साथ मिलने लगा है। इस फोन की बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये रखी गई थी। अगर आप Samsung का सबसे पतला फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह समय सही है। Amazon पर यह फोन अब खास ऑफर के साथ उपलब्ध है। और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स
Galaxy Z Fold 7 (256GB) की लॉन्च कीमत 1,74,999 रुपये थी, लेकिन अब Amazon पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर फ्लैट 12,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसका मतलब है कि कार्डहोल्डर्स यह फोन केवल 1,62,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 59,150 रुपये तक की बचत भी हो सकती है। अच्छे डिवाइस के एक्सचेंज के साथ यह फोन आप अधिकतम 71,150 रुपये सस्ते में ले सकते हैं। और पढें: Motorola नए साल में ला रहा अपना पहला फोल्डेबल फोन! Samsung और Vivo को मिलेगी टक्कर
Galaxy Z Fold 7 में 8.0 इंच का QXGA+ (2,184 x 1,968 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X फोल्डेबल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके अलावा फ्रंट पर 6.5 इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,520 पिक्सल) कवर स्क्रीन दिया गया है। दोनों डिस्प्ले और बैक पैनल को Corning Gorilla Glass Ceramic 2 से सुरक्षित किया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज दिया गया है। इसकी 4400mAh की बैटरी, 25W चार्जर से 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाती है। और पढें: YouTuber ने 2 लाख बार मोड़ा Samsung Galaxy Z Fold 7, जानें फिर क्या हुआ फोन के साथ?
फोटोग्राफी के लिए Galaxy Z Fold 7 में 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी लेने के लिए दोनों स्क्रीन पर 10MP का कैमरा दिया गया है। Samsung का कहना है कि यह उनका सबसे पतला फोल्डेबल फोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 8.9mm और वजन 215 ग्राम है। फोन Android 16 पर चलता है और One UI 8 इंटरफेस के साथ आता है। इसकी IP48 रेटिंग की वजह से यह पानी और धूल से सुरक्षित भी रहता है।