comscore

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, अब मिल रहा पहले से कहीं ज्यादा सस्ता

Samsung Galaxy Z Fold 6 अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो गया है। इस प्रीमियम फोल्डेबल फोन पर भारी छूट दी जा रही है। Flipkart और बैंक ऑफर्स के साथ ग्राहक इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने भारत में अपने प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 की कीमत पर बड़ी छूट दे रहा है। यह फोन 2024 में लॉन्च हुआ था और अब लॉन्च के बाद पहली बार इतनी भारी छूट के साथ उपलब्ध है। कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से दी जा रही इस डील में ग्राहकों को कुल मिलाकर 61,000 रुपये तक का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाकर ग्राहक इस फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। जो लोग लंबे समय से फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे थे, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका बन सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 को मिला One UI 8 अपडेट, क्या मिलेंगे फायदे और कैसे करें इंस्टॉल

कीमत और मिलने वाले ऑफर्स

भारत में Samsung Galaxy Z Fold 6 की शुरुआती कीमत 1,64,999 रुपये रखी गई थी। अब Flipkart पर यह फोन 61,066 रुपये की भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत घटकर करीब 1,03,933 रुपये रह जाती है। इतना ही नहीं अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको अतिरिक्त 5 प्रतिशत का बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है। वहीं पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 68,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है, जो आपके फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगा। news और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025 सेल Prime मेंबर्स के लिए Live, Top-5 Smartphones Deals को बिल्कुल न करें मिस

Samsung Galaxy Z Fold 6 news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से पहले धड़ाम गिरे Fold 6 के दाम, Amazon दे रहा जबरदस्त डील

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 6 आज भी मार्केट के सबसे पावरफुल फोल्डेबल फोन्स में से एक है। इसमें 7.6 इंच की बड़ी फोल्डेबल Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन का कवर स्क्रीन 6.3 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिससे यह फोन हैवी यूज और गेमिंग के लिए भी शानदार साबित होता है।

कैमरा और बैटरी

कैमरा सेगमेंट में Galaxy Z Fold 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS के साथ), 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।