
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 14, 2024, 09:12 PM (IST)
Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ को कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। लॉन्च के कुछ महीनों बाद अब कंपनी ने इन टैब्स को सस्ता कर दिया है। नई कीमत जानने से पहले फीचर्स की बात करें, तो ये कंपनी के बजट-रेंज में आने वाले टैबलेट हैं। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 में 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि ए9 प्लस मॉडल में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही टैब में 8MP का रियर कैमरा मिलता है। हालांकि, सेल्फी के लिए ए9 में 2MP फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि ए9 प्लस में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। आइए जानत हैं कितने सस्ते हो गए ये टैब। और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ को लॉन्च किया था। Samsung Galaxy Tab A9 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये थी। वहीं, दूसरी ओर Galaxy Tab A9+ को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। और पढें: Best Tablets under 17000: 11 इंच स्क्रीन वाले धाकड़ टैब, 17 हजार से कम में खरीदें
हालांकि, अब कंपनी ने इन दोनों ही टैब को 1000 रुपये सस्ता कर दिया है। Samsung Galaxy Tab A9 को अब आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं ए9 प्लस को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। टैब्स की नई कीमत कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है। टैब में Silver, Navy और Graphite कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Samsung Tablets Offer: सस्ते में खरीद सकेंगे Samsung टैबलेट्स, कीमत 12,338 रुपये से शुरू
फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 में 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, वहीं गैलेक्सी टैब ए9 प्लस में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी टैब ए9 MediaTek Helio प्रोसेसर से लैस है, जबकि ए9 प्लस मॉडल Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है।
हालांकि, फ्रंट कैमरे के मामले में दोनों टैब एक-दूसरे से अलग है। ए9 मॉडल में 2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, वहीं ए9 प्लस मॉडल में 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy Tab A9 की बैटरी 5,100mAh की है, जबकि Galaxy Tab A9+ मॉडल 7,040mAh बैटरी के साथ आता है।