
Samsung Galaxy Tab A8 की कीमत में कटौती की गई है। इस टैब को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था, जो कि 4 वर्जन में आता है। इसमें 2 Wi-Fi मॉडल और 2 LTE मॉडल शामिल है। कंपनी ने इन चारों ही वर्जन की कीमत कम कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में 10.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8MP का कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 7040mAh की है। आइए जानते हैं कितना सस्ता हुआ सैमसंग का यह टैब।
कंपनी ने Samsung Galaxy Tab A8 को 2 Wi-Fi मॉडल और 2 LTE मॉडल में पेश किया था। टैब के 3GB+32GB Wi-Fi मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है और इसका 4GB+64GB Wi-Fi मॉडल 21,999 रुपये का है। वहीं, अब कीमत की कटौती के बाद 3GB RAM वेरिएंट को 14,999 रुपये और 4GB RAM वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं, दूसरी ओर 3GB LTE वर्जन की कीमत पहले 21,999 रुपये है। इसका 4GB LTE वेरिएंट 23,999 रुपये में मिलता है। वहीं, अब इसका 3GB RAM वेरिएंट 18,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 4GB RAM वेरिएंट 20,999 रुपये का है। इसमें Gray, Silver और Pink Gold कलर ऑप्शन मिलता है।
-10.5 इंच का डिस्प्ले
-octa-core प्रोसेसर
-8MP का कैमरा
-5MP का कैमरा
-7040mAh बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में 10.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 का है। डिस्प्ले में 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। इसके अलावा, टैब में octa-core प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है।
ऑडियो के लिए टैब में क्वाड स्पीकर दिया गया है, जो कि Dolby Atmos को सपोर्ट करता है। टैब की बैटरी 7040mAh की है, इसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language