
Flipkart पर 12 जुलाई से शुरू होने वाली GOAT सेल का सभी को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उससे पहले ही Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। यह पावरफुल फ्लैगशिप फोन अब भारी छूट के साथ उपलब्ध है। फोन को भारत में ₹1,34,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह Flipkart पर सिर्फ ₹82,710 में लिस्टेड है। इतना ही नहीं अगर ग्राहक Flipkart Axix बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो उन्हें ₹4000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस छूट के बाद फोन की कीमत ₹78,710 रह जाती है, जो कि हाल ही में चर्चा में आए iPhone 16 के 256 GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत से भी कम है।
सिर्फ बैंक ऑफर ही नहीं, बल्कि Flipkart इस फोन पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो Flipkart उसकी स्थिति, ब्रांड और मॉडल के अनुसार एक्सचेंज वैल्यू देता है। कुछ मॉडल्स पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इससे Galaxy S24 Ultra की कीमत और कम हो जाती है। यानी यह मौका उन ग्राहकों के लिए शानदार है जो पुराने फोन को बदलकर एक फ्लैगशिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। खास बात ये है कि इस छूट का लाभ सेल शुरू होने से पहले ही मिल रहा है, जिससे आप बाकी ग्राहकों से पहले बेस्ट डील पा सकते हैं।
Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे सुपरफास्ट परफॉर्मेंस देता है। डिवाइस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि इसमें 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra में फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप कैमरा जो 5x ऑप्टिकल जूम करता है और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है जो 3x जूम देता है। वहीं फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस देता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए शानदार ऑप्शन है जो हाई एंड कैमरा, परफॉर्मेंस और डिस्प्ले एक्सपीरियंस चाहते हैं।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language