
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 16, 2025, 08:18 PM (IST)
Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में से एक हैं। जल्द ही मार्केट में Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च होने वाली है। नई सीरीज के आने से पहले मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी एस24 फोन की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। इस स्मार्टफोन को आप Amazon Great Republic Day Sale के दौरान काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Samsung Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4000mAh की है। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
ऑफर की बात करें, तो Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन को आप Amazon Great Republic Day Sale के दौरान काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। अभी तक इस स्मार्टफोन की सेल 64,999 रुपये में हो रही थी। हालांकि, Amazon Great Republic Day Sale के दौरान आप इस स्मार्टफोन को महज 50,999 रुपये स्मार्टफोन में खरीद सकते हैं। यह सैमसंग के इस फोन पर हुई सबसे बड़ी गिरावट है, जिसका लाभ आप साल की पहली फेस्टिव सेल में उठा सकते हैं। और पढें: Flipkart Big Billion Days सेल ने उड़ाया गर्दा, Samsung Galaxy S24 खरीदने पर TV मिलेगा बिल्कुल फ्री
फीचर्स की बात करें, तो सैमंसग के फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले का रेजलूशन 2340×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन Samsung Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 8GB RAM मिलती है। फोन की स्टोरेज 128GB व 512GB की है। इसके अलावा, फोन Android 14 पर काम करता है। और पढें: Snapdragon 8 Gen 3 और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S24 की कीमत में आई भारी गिरावट, मिल रही 27,000 की छूट
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इस फोन में 3X ऑप्टिकल जूम भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4000mAh की है, जिसके साथ आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस आर्टिकल में बताए गए ऑफर Amazon सेल पर बेस्ड है, जो कि समय-समय पर बदलते रहते हैं।