04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S23 FE फोन 10,000 रुपये हो गया सस्ता, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy S23 FE फोन हो गया सस्ता है। इससे पहले इस फोन की कीमत फरवरी में कम की जा चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जानें नई कीमत।

Published By: Manisha

Published: Apr 25, 2024, 04:51 PM IST

Samsung Galaxy S23 FE

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S23 FE फोन हुआ सस्ता
  • फोन की कीमत दूसरी बार हुई कम
  • फोन में मिलता है 50MP का प्राइमरी

Samsung Galaxy S23 FE फोन सस्ता हो गया है। इस फोन की कीमत इससे पहले एक बार फरवरी में भी कम हुई थी। हालांकि, अब एक बार फिर से कंपनी ने फोन की कीमत घटा दी है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई फोन 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Exynos 220 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं अब कितना सस्ता मिल रहा यह फोन।

Samsung Galaxy S23 FE Price Cut in India

कंपनी ने Samsung Galaxy S23 FE फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट 69,999 रुपये में पेश किया गया था। फरवरी में हुए प्राइस कट की बात करें, तो फोन की कीमत 5000 रुपये कम की गई थी। तब फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता था। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये कर दी गई थी।

वहीं, अब दूसरी बार Samsung Galaxy S23 FE फोन सस्ता हो गया है। अब एक बार फिर कंपनी ने फोन की कीमत 5000 रुपये कम की है। अब आप 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 256GB स्टोरेज मॉडल 10 हजार रुपये सस्ता हो गया है। अब इसे 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 FE Specs

-6.4 इंच का डिस्प्ले

-Exynos 220 प्रोसेसर

-8GB RAM

-256GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-4500mAh बैटरी

-25W फास्ट चार्जिंग

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S23 FE फोनमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Exynos 220 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP का ऑप्टिकल जूम मिलता है। यह OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language