
Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 08, 2023, 06:57 PM (IST)
Samsung Galaxy S23
Samsung ने हाल ही में Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया है। इस लाइन-अप में Galaxy S23 Ultra, Galaxy S23+ और Galaxy S23 शामिल हैं। S23 अभी तक उपलब्ध नहीं है। ये स्मार्टफोन 23 फरवरी से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, आप अभी इन डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं और स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स प्राप्त कर सकते हैं। और पढें: Realme GT 7 Pro पर 6000 रुपये का Discount, Amazon सेल से पहले मिल रही सुनहरी डील
Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन इस लाइन-अप में सबसे सस्ता है। इसे 13,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इस छूट में बैंक ऑफर शामिल हैं। और पढें: Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 5800mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले Realme GT 7 Pro पर 6000 का Discount, जैकपॉट से कम नहीं है यह ऑफर
इस स्मार्टफोन में 2340x 1080 पिक्सल रेजलूशन के साथ 6.1 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर कस्टम वन यूआई 5.1 स्किप ऑन टॉप के साथ चलता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और 8GB RAM + 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। S23 तीन वेरिएंट्स में आता है – 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 8GB RAM + 512GB स्टोरेज।
Galaxy S23 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। इसमें 50-MP प्राइमरी लेंस के साथ 12-MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10-MP का टेलीफोटो लेंस है। इस स्मार्टफोन में 3900 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि S23+ में 4700 mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy S23 को 128GB के लिए 74,999 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, आप Amazon पर लिमिटेड सेल ऑफर के रूप में 128GB की कीमत पर 256GB वेरिएंट पा सकते हैं। 256GB वेरिएंट पर, खरीदारों को Galaxy S23 पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, अगर आप ICICI डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो आप 8,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए Galaxy S23 को सभी ऑफर्स को एक साथ मिलाने के बाद कीमत घटकर 66,999 रुपये हो जाती है।