
Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को लॉन्च हुई है। नई सीरीज के लॉन्च के बाद लगातार Samsung Galaxy S22 की कीमतें घटती जा रही है। कंपनी ने एक बार फिर से Samsung के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है। इससे पहले कंपनी दो बार फोन की कीमतों को कम कर चुकी है। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज लॉन्च के बाद जहां कंपनी एस22 की कीमत कम कर रही है, वहीं दूसरी ओर Samsung Galaxy S22+ मॉडल को कंपनी की साइट से ही हटा दिया गया है। यह अब खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है।
नवंबर महीने में कंपनी ने Samsung Galaxy S22 की कीमत 10,000 रुपये कम कर दी थी। पहले फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 72,999 रुपये थी। वहीं कटौती के बाद इस मॉडल को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता था। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत पहले 76,999 रुपये थी। वहीं, कटौती के बाद यह 66,999 रुपये का हो गया था।
अब एक बार फिर से कंपनी ने इस फोन को 5000 रुपये सस्ता कर दिया है। अब फोन के 128GB मॉडल को 62,999 रुपये की जगह 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 256GB वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये की जगह 61,999 रुपये हो गई है।
पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी ने फोन की कीमतों को 5000 रुपये कम किया है। अब फोन के 128GB मॉडल को 57,999 रुपये की जगह 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 256GB वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये की जगह 56,999 रुपये हो गई है। लॉन्च कीमत के लिहाज से अब आप सैमसंग गैलेक्सी एस22 फोन को पूरे 20,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S22 में 6.1 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और यह 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ कंपनी ने 2 वेरिएंट्स पेश किए हैं। एक में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है और दूसरे में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S22 5G फ्लैगशिप फोन के बैक में तीन कैमरे मिलते हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, इसमें 10MP और 12MP के दो और कैमरे मिलते हैं, जिनके अपर्चर क्रमशः f/2.4 और f/2.2 है। इसमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का ऑटोफोकस कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है।
Samsung Galaxy S22 5G में 3700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, यह NFC को भी सपोर्ट करता है और IP68 रेटेड है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language