comscore

Samsung Galaxy M33 5G फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन लॉन्च के बाद Galaxy M34 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। कंपनी ने फोन की कीमत 2000 रुपये कम की हैष जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 12, 2023, 04:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy M33 5G हुआ सस्ता
  • फोन में मिलती है 6000mAh की बैटरी
  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को हाल ही में कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है। यह मौजूदा Samsung Galaxy M33 5G का सक्सेसर मॉडल है। नए फोन की लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी ने गैलेक्सी एम33 5जी स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। जी हां, सैमसंग कंपनी ने इस फोन को अब 2,000 रुपये सस्ता कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, Exynos 1280 प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh जंबो बैटरी के साथ आता है। आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत। news और पढें: Top 5 Camera Smartphone under 30000 in India: पांच कैमरा वाले धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत 30000 रुपये से कम

Samsung Galaxy M33 5G Price cut in India

कंपनी ने Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। फोन के 6GB RAM व 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज को 20,499 रुपये थी। हालांकि, अब कंपनी ने 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 2000 रुपये कम कर दी है। अब इस वेरिएंट को आप 18,499 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, 6GB RAM वेरिएंट अभी कंपनी की साइट पर आउट-ऑफ-स्टॉक है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन Deep Ocean Blue, Mystique Green और Emerald Brown मिलते हैं। news और पढें: गजब ऑफर! सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy M33 5G, Amazon से पाएं 3000 रुपये तक की छूट

Samsung Galaxy M33 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Samsung स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन व120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन Exynos 1280 Octa Core 2.4GHz 5nm प्रोसेसर से लैस है।

इसके साथ 2 वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में यूजर्स को 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का दूसरा और 2-2MP के दो अन्य सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 25 घंटे तक का यूसेज टाइम ऑफर करता है। स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का स्टीरियो जैक, Bluetooth v5.1 और WiFi 802.11 जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं। फोन को लॉक-अनलॉक करने के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।