Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 07, 2025, 12:09 PM (IST)
Samsung Galaxy M06 5G को फरवरी के अंत में लॉन्च किया गया था। आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस पर बैंक छूट और सस्ती ईएमआई दी जा रही हैं। फीचर्स की बात करें, तो गैलेक्सी एम06 लेटेस्ट Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, डिवाइस में पावर प्रदान करने के लिए MediaTek का प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। और पढें: Amazon Offers: Samsung-OnePlus के फोन्स को खरीदने के लिए मची लूट, मिल रहा 7 हजार तक का डिस्काउंट
Samsung Galaxy M06 भारतीय बाजार में 4GB+128GB स्टोरेज, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल में मौजूद है। इन तीनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये, 12,999 और 14,999 रुपये तय की गई है। इस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। और पढें: Samsung Galaxy A36 5G फोन BIS पर हुआ लिस्ट, जल्द धांसू फीचर्स के साथ भारत में देगा दस्तक
Samsung Galaxy M06 5G फोन Android 15 पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। व्यूइंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है, जिससे शानदार फोटो क्लिक की जा सकती हैं। और पढें: Amazon: क्लासिक डील पर मिल रहे Samsung फोन्स, सस्ते में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए गैलेक्सी एम06 के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 25w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फास्ट वर्किंग के लिए सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।