
Samsung ने हाल ही में अपना Affordable 5G Phone भारत में लॉन्च किया था और आज यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजे इसकी पहली सेल शुरू होने जा रही है। यह सेल ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर होगी। इसकी शुरुआती कीमत 12999 रुपये है। इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी, 6GB Ram और 50MP का कैमरा सेटअप दिया है। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी आदि के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy F14 5G की शुरुआती कीमत 12990 रुपये है। इस कीमत में 4GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6GB Ram और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 14,490 रुपये है। यह हैंडसेट तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो OMG Black, Goat Green और Bae Purple में आता है।
Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फुल Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट का इस्तेमाल किया है, जिसमें सेल्फी कैमरा को फिट किया जाएगा।
Samsung के इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी गई है और उसके साथ 25W का फास्ट चार्जर दिया है। इस फोन में चार्जिंग एडेप्टर नहीं दिया जाएगा। इसमें 1330 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 5nm प्रोसेस पर बेस्ड है। यह हैंडसेट Android 13 बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है।
Samsung Galaxy F14 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है और 2MP मैक्रो सेंसर है। इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया है। हालांकि इसकी टक्कर में भी भारतीय बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन का मुकाबला iQOO Z6 Lite 5G और Realme 9i 5G के साथ होगा। ये फोन अफोर्डेबल सेगमेंट के स्मार्टफोन हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language