comscore

Samsung Galaxy F06 5G की भारत में पहली सेल, जानें कीमत और ऑफर

Samsung Galaxy F06 5G कंपनी का किफायती फोन है, जिसकी सेल आज से शुरू होने वाली है। इस हैंडसेट में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 20, 2025, 08:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F06 5G को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की आज यानी 20 फरवरी, 2025 को पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे से Flipkart पर लाइव होगी। इस पर डिस्काउंट के साथ-साथ किफायती ईएमआई और एक्सचेंज जैसे शानदार ऑफर मिलेंगे। टॉप स्पेक्स की बात करें, तो यह डिवाइस 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले SAMSUNG Galaxy F06 5G को 10 हजार से कम में लाएं घर

कीमत और ऑफर

Samsung Galaxy F06 5G फोन के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 9,499 रुपये है। इस हैंडसेट का टॉप वेरिएंट यानी 6GB RAM +128GB स्टोरेज मॉडल 10,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 500 रुपये तक की छूट और नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। यह फ्लिपकार्ट पर Bahama Blue और Lit Violet कलर में अवेलेबल है। news और पढें: Samsung Galaxy F06 5G Vs Redmi 14C 5G: फीचर्स के मामले में कौन है किससे आगे, जानिए यहां

Samsung Galaxy F06 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F06 फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 GPU मिलता है। इसकी स्टोरेज 128GB है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करने के लिए LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस दिया है। इसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

गैलेक्सी एफ 06 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, GLONASS, वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके बॉटम में स्पीकर दिया गया है।

अन्य डिटेल

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस डिवाइस का वजन 191 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 167.4x 77.4 x 8mm है।