Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 26, 2023, 07:57 PM (IST)
                                                                 
                                Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन को जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के 6 महीने के अंदर अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने फोन में पूरे 1000 रुपये की कटौती की है। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एफ04 कंपनी का बजट फोन है, जिसे 10 हजार से कम की कीमत में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।  और पढें: SAMSUNG Galaxy F04 स्मार्टफोन को सिर्फ 5,999 रुपये में लाएं घर, Flipkart Month End Mobiles Fest Sale में बंपर ऑफर
कंपनी ने Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन को जनवरी में 9,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, अब कंपनी ने इस फोन को 1000 रुपये की कटौती कर दी गई है। अब इसे 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की नई कीमत Samsung India की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुकी है। इस फोन में दो Jade Purple और Opal Green कलर ऑप्शन आते हैं।  और पढें: Samsung Galaxy F04 की पहली सेल, Flipkart पर मिल रहे ढेरों ऑफर्स
-6.5-inch HD+ डिस्प्ले
-octa-core MediaTek Helio P35 प्रोसेसर
-4GB RAM
-13MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-15W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ04 फोन में 6.5-inch HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720×1560 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन octa-core MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM मिलती है। फोन की स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1mm और भार 188 ग्राम है।