25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A34 फोन हो गया सस्ता, जानें नई कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A34 फोन सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 2000 रुपये कम कर दी है। जानें फोन की नई कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 28, 2023, 03:05 PM IST

Samsung Galaxy A34

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A34 फोन हो गया सस्ता
  • कंपनी ने 2000 रुपये कम की फोन की कीमत
  • सैमसंग फोन में मिलता है 48MP कैमरा

Samsung Galaxy A34 स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मार्च महीने में लॉन्च किया था। 9 महीने बाद अब कंपनी ने फोन की कीमत कम कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ इसमें 8GB RAM से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Samsung Galaxy A34 Price in India

कंपनी ने Samsung Galaxy A34 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, 8GB RAM +256GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है। हालांकि, अब कंपनी ने इस फोन को 2000 रुपये सस्ता कर दिया है। 128GB स्टोरेज की कीमत प्राइस कट के बाद 28,999 रुपये हो गई है। वहीं, 256GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये हो गई है। इस फोन में light green, black, silver और light violet कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Samsung Galaxy A34 Specifications

-6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर
-8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज
-48MP प्राइमरी कैमरा
-5,000mAh बैटरी

डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy A34 फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz की है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है।

TRENDING NOW

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए34 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है। फोन का डायमेंशन 161.3mm x 78.1mm x 8.2mm और भार 199 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language