Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 18, 2024, 10:07 AM (IST)
Samsung Galaxy A34 5G फोन पर कंपनी ने कैशबैक ऑफर का ऐलान किया है। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में OIS सपोर्ट वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स। और पढें: 48MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A34 पर भारी छूट, लपक लें Croma ऑफर
कंपनी ने Samsung Galaxy A34 5G पर शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को 30,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। ऑफर की बात करें, तो इस फोन की खरीद पर 3000 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 24,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 27,499 रुपये है। इसके साथ फोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल को आप 22,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह कीमत Samsung, Amazon और Flipkart पर लिस्ट हो गई है। इस फोन में Light Green, Black, Light Violet और Silver कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: 48MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy A34 5G पर 3 हजार की छूट, यहां से खरीदने पर होगा फायदा
-6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर
-48MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-25W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy A34 5G फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 6GB और 8GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB व 256GB है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए34 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइ़ सेंसर और 8MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।