24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ 5G की पहली सेल, मिल रहे कई ऑफर्स

Redmi Note 12 5G Series की पहली सेल आज दिन के 12 बजे Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इस सीरीज के तीनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 11, 2023, 09:28 AM IST

Redmi-Note-12-5G-Series

Story Highlights

  • Redmi Note 12 5G Series की पहली सेल आज दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।
  • रेडमी की इस सीरीज में तीन फोन Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ आते हैं।
  • Redmi Note 12 5G सीरीज में 200MP तक कैमरा सपोर्ट मिलेगा।

Redmi Note 12 5G सीरीज को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। यह सीरीज चीन में पिछले साल लॉन्च की गई है। भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 12 सीरीज की पहली सेल आज दिन के 12 बजे Mi.com और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आयोजित की जाएगी। रेडमी की इस सीरीज में तीन फोन Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G आते हैं। इस सीरीज के फोन में 12GB तक RAM, 200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Redmi Note 12 5G Series की पहली सेल

रेडमी की इस सीरीज के बेस वेरिएंट Redmi Note 12 5G की पहली सेल Mi.com और Amazon India पर दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिेंट की कीमत 17,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। पहली सेल में इस फोन को खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

वहीं Redmi Note 12 Pro 5G और Pro+ 5G की पहली सेल दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Mi.com पर आयोजित की जाएगी। इन दोनों फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। Redmi Note 12 Pro 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत 26,999 रुपये और 27,999 रुपये है।

Redmi Note 12 Pro+ दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत 32,999 रुपये है।

Redmi Note 12 5G सीरीज के फीचर्स

इस सीरीज के सभी फोन 6.67 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन तीनों फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेटको सपोर्ट करता है और इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। Redmi Note 12 में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट मिलता है। वहीं, Redmi Note 12 Pro और Pro+ 5G में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है। रेडमी नोट 12 सीरीज के सभी डिवाइसेज Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करते हैं।

Redmi Note 12 सीरीज के सभी डिवाइसेज 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। इसके बेस मॉडल में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, Pro मॉडल में 67W और Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। ये सभी फोन 3.5mm ऑडियो जैक, IP53 रेटिंग के साथ आते हैं।

TRENDING NOW

इस सीरीज के तीनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Redmi Note 12 में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, Redmi Note 12 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। जबकि, Redmi Note 12 Pro+ में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। अन्य कैमरा फीचर्स Note 12 Pro की तरह ही हैं। इन दोनों फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language