comscore

Redmi Note 12 5G फोन हो गया सस्ता, नई कीमत साइट पर हुई लाइव

Redmi Note 12 5G फोन सस्ता हो गया है। कंपनी ने Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत 2500 रुपये कम कर दी है। जानें नई कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 02, 2024, 08:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi Note 12 5G फोन हो गया सस्ता
  • कंपनी ने 2500 रुपये कम की फोन की कीमत
  • फोन में मिलती है 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ने Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन की कीमत भी कम कर दी है। बता दें, कंपनी 4 जनवरी 2024 को Redmi Note 13 5G सीरीज भारत में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के आने से पहले कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स को सस्ता कर रही है। हाल ही में रेडमी नोट 12 4जी फोन की कीमत 3000 रुपये कम की गई है। वहीं, अब कंपनी ने रेडमी नोट 12 5जी फोन की कीमत में कटौती कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो यह 5जी फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: 5000mAh बैटरी वाले Redmi फोन को कम दाम में लाएं घर, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Redmi Note 12 5G Price cut in India

कंपनी ने Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन के 4GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसका 6GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, अब कंपनी ने फोन की कीमत 2500 रुपये कम कर दी है। अब इसे क्रमश: 15499 रुपये और 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में Frosted Green, Matte Black और Mystique Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: 256GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Redmi Note 12 5G पर भारी छूट, हाथ से न निकलने दें धांसू ऑफर

Redmi Note 12 5G specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 12 5जी फोन में 6.67 इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसका रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 12 5G फोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।