05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi Note 12 4G फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 2000 रुपये कम हो गई है। यह फोन 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। यहां जानें फोन की नई कीमत।

Published By: Manisha

Published: Sep 25, 2023, 12:38 PM IST

Redmi Note 12

Story Highlights

  • Redmi Note 12 फोन 2000 रुपये हुआ सस्ता
  • Flipkart, Amazon और कंपनी की साइट नई कीमतें हुई लाइव
  • Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है फोन

Redmi Note 13 सीरीज पिछले हफ्ते चीनी मार्केट में लॉन्च हुई है। यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 12 सीरीज का अपग्रेड वर्जन है। रेडमी नोट 13 सीरीज के बाद अब भारत में मौजूदा रेडमी नोट 12 सीरीज के मॉडल्स की कीमत कम हो गई है। Xiaomi कंपनी ने Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 12 4जी फोन 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Redmi Note 12 4G Price cut in India

Xiaomi कंपनी का मौजूदा Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। फोन के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 14,999 रुपये थी। वहीं, फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन को पूरे 2000 रुपये सस्ता कर दिया है। अब 64GB मॉडल आपको 12,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 128GB वेरिएंट की कीमत घटकर 14,999 रुपये हो गई है। नई कीमते Flipkart, Amazon और कंपनी की साइट पर लाइव हो चुकी हैं।

Redmi Note 12 4G Specifications

-6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले

-Snapdragon 685 प्रोसेसर

-6GB + 5GB = 11GB RAM

-128GB तक RAM

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-5000mAh बैटरी

-33W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 1200 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 5GB वर्चुअल रैम मिलता है। इस तरह आपको फोन में 6GB + 5GB = 11GB RAM का एक्सपीरियंस मिलेगा। यह फोन Android 13 पर काम करता है।

TRENDING NOW

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए रेडमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन 13MP कैमरा फ्रंट कैमरा देता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language