
Redmi Note 13 सीरीज भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होगी। नई सीरीज आने से पहले कंपनी ने Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 12 4जी फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का Samsung ISOCELL JN1 प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कई कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स।
कंपनी ने Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये थी। वहीं, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये थी। हालांकि, अब कंपनी ने इस फोन की कीमत 3000 रुपये कम कर दी है। अब 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11999 रुपये और 128GB स्टोरेज मॉडल 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में तीन Lunar Black, Sunrise Gold और Ice Blue कलर ऑप्शन आते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 12 4जी फोन में 6.67-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसका रेजलूशन 1080 × 2400 पिक्सल है। डिस्प्ले मेंआपक 1200 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। वहीं, Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी मिलती है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 12 4जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP Samsung ISOCELL JN1 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दियया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language