
Redmi 12C स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 9 हजार रुपये से भी कम की है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस सस्ते फोन में यूजर्स को 6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और सेल ऑफर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Redmi 12C के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये रखी है। वहीं, इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली सेल आज 6 अप्रैल से Amazon और Redmi साइट पर शुरू हो चुकी है। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन में 8,500 रुपये तक की छूट मिल रही है।
-6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-6GB तक LPDDR4x RAM
-128GB तक की स्टोरेज
-Android 12
-50MP कैमरा
-5000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो रेडमी के इस फोन में 6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स, आस्पेक्ट रेश्यो 20.6:9 और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1,500:1 है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही, डिवाइस में 6GB तक LPDDR4x RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 12 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने रेडमी 12सी फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया है। इसमें नाइट मोड, पोट्रेट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
रेडमी 12सी स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। पर्सनल सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language