comscore

50MP कैमरे वाला Redmi 11 Prime फोन हुआ सस्ता, नई कीमत कंपनी की साइट पर हुई लाइव

Redmi 11 Prime फोन 2000 रुपये सस्ता हो गया है। अब-तक आप सेल के दौरान इस कीमत में फोन खरीद पा रहे थे, वहीं अब कंपनी ने इस फोन की कीमत सभी ग्राहकों के लिए कम कर दी है।

Published By: Manisha | Published: May 11, 2023, 08:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi 11 Prime फोन 2000 रुपये हुआ है सस्ता
  • फोन दो वेरिएंट्स में आता है
  • कंपनी की साइट पर नई कीमतें हो गई हैं लाइव
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi 11 Prime ब्रांड का बजट स्मार्टफोन है। वहीं, अब कंपनी ने इस सस्ते फोन को और भी ज्यादा सस्ता कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी का यह फोन 50MP कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन। news और पढें: 5000mAh बैटरी वाले Redmi 11 Prime पर मिल रही शानदार डील, 478 रुपये EMI पर लाएं घर

Redmi 11 Prime Price Cut in India

कंपनी ने अब Redmi 11 Prime स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। बता दें, Redmi 11 Prime फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इस फोन के 4GB RAM + 64GB की कीमत पहले 12,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन के दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत कम कर दी है। अब इस फोन के 4GB RAM वेरिएंट को आप महज 10,999 रुपये और 6GB RAM वेरिएंट 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह फोन Flashy Black, Playful Green और Peppy Purple कलर ऑप्शन में आता है। news और पढें: Amazon Sale का आखिरी दिन, 10000 रुपये से कम में मिल रहा 5000mAh बैटरी वाला Redmi 11 Prime

Redmi 11 Prime Specifications

-6.58 इंच FHD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio G99
-50MP कैमरा
-5,000mAh

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी फोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2408 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB तक इंटनरल स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। Redmi 11 Prime में 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। फोन में चार्जिंग के लिए 18W का सपोर्ट मिलता है।

Redmi 11 Prime 5G की कीमत

कुछ समय पहले Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की गई थी। Redmi 11 Prime 5G फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इस फोन के 4GB RAM + 64GB की कीमत 13,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।