comscore

Realme P3 Ultra 5G की भारत में आज पहली सेल, जानें कीमत और ऑफर्स

Realme P3 Ultra 5G की आज भारत में पहली सेल है, जो Flipkart पर लाइव होने वाली है। इस दौरान फोन पर कैशबैक से लेकर ईएमआई तक मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 25, 2025, 08:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3 Ultra 5G आज भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस स्मार्टफोन की सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। इस दौरान फोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फीचर्स पर नजर डालें, तो हैंडसेट में 6000mAh की तगड़ी बैटरी और Dimensity 8350 चिप दी गई है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। बता दें कि पी3 अल्ट्रा को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा गया था। news और पढें: Realme P3 Ultra Review: वीगन लेदर वाला स्मार्ट लुक और बड़ी बैटरी, लेकिन यहां फोन करेगा निराश

कीमत और ऑफर

रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme P3 Ultra 5G के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 26,999 रुपये है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 27,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट और कैशबैक मिलेगा। साथ ही, 1,322 रुपये प्रति माह की स्टैंडर्ड ईएमआई मिलेगी। news और पढें: 50MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाले Realme स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, लपक लें धमाल ऑफर

ऐसे हैं डिवाइस के स्पेसिफिकेशन

Realme P3 Ultra 5G लेटेस्ट Android 15 से लैस realme UI 6.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 3.35GHz वाला ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, Mali-G615 MC6 GPU, 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.83 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 x 1272 और पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।

फोटोग्राफी के रियलमी के स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX896 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है।

अन्य डिटेल

पी3 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन 6000mAh की जंबो बैटरी से लैस है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल सम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, GLONASS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Realme P3 5G

रियलमी पी3 अल्ट्रा के अलावा रियलमी पी3 5जी को भी भारतीय बाजार में उतारा गया था। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। इसमें Snapdragon 6 Gen 4 चिप, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं।