23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme P3 Pro 5G की भारत में पहली सेल आज, जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

Realme P3 Pro 5G की पहली सेल आज से लाइव होने वाली है। इस डिवाइस को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि पी3 प्रो को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 25, 2025, 08:32 AM IST

Realme P3 Pro 5G

Realme P3 Pro 5G आज यानी 25 फरवरी 2025 को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस स्मार्टफोन की सेल शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस पर सस्ती ईएमआई और तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 256GB स्टोरेज मिलती है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ 50MP का कैमरा और 12GB तक रैम दी गई है।

कीमत और ऑफर

रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme P3 Pro 5G तीन स्टोरेज मॉडल में आता है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB और 12GB+256GB मॉडल 24,999 रुपये व 26,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही, 1,176 रुपये की ईएमआई भी दी जा रही है।

Realme P3 Pro 5G Specifications

रियलमी प3 प्रो 5जी एंड्रॉइड 15 (Android 15) पर आधारित Realme UI 6.O ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में अंडरवॉटर मोड और Ai Easer 2.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसको IP69/IP68/IP66 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 6.83 का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2800*1272 पिक्सल है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz व पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है।

शानदार वीडियो रिकॉर्ड करने और फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी के स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ सेटअप में 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है। वहीं, इस फोन के 16MP फ्रंट कैमरे से बढ़िया सेल्फी क्लिक की जा सकती है।

TRENDING NOW

प्रोसेसर और बैटरी

Realme P3 Pro में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर लगा है। इसमें Adreno (TM) 810 जीपीयू मिलती है। घंटो वर्किंग के लिए हैंडसेट में 6000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language