
Realme P1 5G Series Sale: रियलमी पी1 5जी सीरीज की आज यानी 22 अप्रैल को पहली सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आयोजित होने वाली है। सीरीज में आने वाले रियलमी पी1 5जी की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि रियलमी पी1 प्रो 5जी को शाम 6 बजे से खरीदा जा सकेगा। दोनों स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे। टॉप फीचर्स की बात करें, तो दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। दोनों में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन्स में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी दी गई है।
रियलमी पी1 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी रियलमी पी1 प्रो 5जी के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये तय की गई है। इस पर 1 हजार की बैंक छूट और सस्ती ईएमआई मिलेगी। साथ ही, तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
रियलमी पी1 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसका साइज 6.67 इंच है। इसमें पावर प्रदान करने के लिए MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 50MP का AI लेंस और दूसरा 2MP का पोट्रेट सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
रियलमी पी1 की बैटरी 5000mAh की है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
रियलमी पी1 प्रो में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 चिप के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
रियलमी का यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें लाइव, नाइट और पोट्रेट जैसे कैमरा मोड्स मिलते हैं।
कंपनी ने रियलमी पी1 प्रो में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language