
Realme Narzo N55 बजट स्मार्टफोन कल यानी 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च हुआ है। रियलमी Narzo N सीरीज का यह पहला फोन है, जिसे ब्रांड ने भारत में पेश किया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP कैमरा, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की सेल Realme की वेबसाइट्स के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon.in पर आयोजित की जाएगी। चीनी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए पेश किया है। इसका मुकाबला Redmi, Poco, Infinix के बजट स्मार्टफोन से होगा।
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन की पहली सेल दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में ब्रांड की तरफ से फोन खरीदने पर कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Realme Narzo N55 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं।
There’s nothing more stunning than the #EntertainmentKaChampion in action! Experience a world of fun with the #realmeC55, starting at 10,499/-.
IG: kim.k_photography
Buy now: https://t.co/zh2ot7Okis pic.twitter.com/iSzVd4hhah
— realme (@realmeIndia) April 4, 2023
इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Prime Black और Prime Blue कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं। इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो बेस वेरिएंट पर 500 और टॉप वेरिएंट पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर SBI और HDFC कार्ड से फोन खरीदने पर मिलेगा।
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ LCD IPS डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 4G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है। वहीं, इसकी स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। यह Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
Realme Narzo N55 में 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइट माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language