04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

सिर्फ 123 रुपये खर्च करके घर ला सकते हैं ये 64MP कैमरे वाले फोन, जानें ऑफर की सच्चाई

रियलमी के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की बैटरी सिर्फ 29 मिनट में 0-50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 20, 2023, 03:40 PM IST

Realme Narzo N55

Story Highlights

  • Realme narzo N55 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • Realme narzo N55 के इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है।
  • यह फोन MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ आता है।

Amazon पर रियलमी का एक किफायती स्मार्टफोन लिस्टेड है। अमेजन पर लिस्टेड पोस्टर में बताया है कि Realme narzo N55 को 123 रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं। इस डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही इसमें 33W का फास्ट चार्जर दिया है।

Realme narzo N55 एक किफायती स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सा यह फोन सिंगल कलर वेरिएंट में आता है और इसमें बैक पैनल पर प्रिज्म डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

Realme narzo N55 के स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इस हैंडसेट में 6.72 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके सेंटर में पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है। इसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है। इसमें 680nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% का है।

 प्रोसेसर और रैम

रियलमी के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है। अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस फोन की बैटरी सिर्फ 29 मिनट में 0-50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। Realme narzo N55 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

TRENDING NOW

Realme narzo N55 पर क्या है डील

Realme narzo N55 अमेजन पर लिस्टेड है और लिस्टेड पोस्टर के मुताबिक, 123 रुपये की किस्त देने के बाद इसे घर ला सकते हैं। यह अमाउंट डेली किस्त का है, यानी एक महीने में करीब 3690 रुपये यानी करीब 3700 रुपये बैटता है। अमेजन पर कई बैंक हैं, जो करीब 3700 रुपये महीने की नो कॉस्ट EMI में इसे खरीदने का ऑफर दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language