17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G की सेल भारत में शुरू हो गई है। पहली सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। ये दोनों ही कंपनी के सस्ते 5G फोन हैं। जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 29, 2024, 01:15 PM IST

Realme

Story Highlights

  • Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G की सेल शुरू
  • सेल में मिलेगा 1500 रुपये तक का डिस्काउंट कूपन
  • दोनों ही फोन में मिलती है 45W फास्ट चार्जिंग

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इन दोनों ही स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो गई है। यह दोनों ही कंपनी के बजट 5G स्मार्टफोन हैं। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी नार्जो 70 5जी फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस हैं, वहीं, नार्जो 70 एक्स 5ज फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा फोटोग्राफी के लिए दिया गया है। वहीं, दोनों ही फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।

Realme Narzo 70 5G Series Sale in India

कंपनी ने आज 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G की फ्लैश सेल शुरू कर दी है। इन फोन को आप Realme India व Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। रियलमी नार्जो 70 5जी फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, वहीं, 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर Realme Narzo 70x 5G फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, वहीं, 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।


डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो Realme Narzo 70 5G फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे क्रमश: 14,999 रुपये व 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, दूसरी ओर ओर Realme Narzo 70x 5G पर बैंक कार्ड के जरिए 1500 रुपये का ऑफ मिलेगा।

Realme Narzo 70 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7050 फोन प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

Realme Narzo 70x 5G Specifications

Realme Narzo 70x 5G फोन 6.72 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले के मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ फोन प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की भी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language