
Realme C63 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। आज यानी 3 जुलाई 2024 को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इस दौरान फोन पर सस्ती ईएमआई और बैंक डिस्काउंट मिलेगा। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो हैंडसेट में एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। इसमें Unisoc प्रोसेसर और AI कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में घंटो चलने वाली 5000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है। आइए नीचे जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Realme C63 की कीमत 8,999 रुपये है। इस कीमत में 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शन लेदर ब्लू और जेड ग्रीन में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है।
Realme C63 एंड्रॉइड 14 बेस्ड रियलमी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। फास्ट फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Unisoc T612 चिपसेट, 4GB वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 2GB तक बढ़ाया जा सकता है। डेटा सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
रियलमी सी63 में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 189 ग्राम है।
बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने पिछले महीने जून में रियलमी सी61 फोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,699 रुपये है। इस फोन में Unisoc T612 चिप, 8GB डायनेमिक रैम और एचडी रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language