Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 20, 2024, 08:06 AM (IST)
Realme C63 5G स्मार्टफोन की आज भारत में पहली सेल है। पहली सेल के दौरान 12 अगस्त, 2024 को लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। रियलमी के इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ-साथ पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने MediaTek प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आया है। इसकी सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। आइये, फोन की सेल डिटेल, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: 200MP कैमरे वाले Vivo X200 Pro 5G पर 7000 का डिस्काउंट, सस्ते में मिलेगी DSLR जैसी क्वालिटी
Realme C63 5G स्मार्टफोन की सेल आज यानी 20 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी ने 11,999 रुपये में लॉन्च किया है। और पढें: 50MP कैमरा, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Vivo X200 5G पर 9000 का Discount, Flipkart का Offer
इसके अलावा, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में आया है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Starry Gold और Forest Green में मिलेगा।
रियलमी के इस सस्ते 5G फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1604 x 720, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैक साइड में फोन 32MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 10W क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। फोन के अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक आदि शामिल है। इसके अलावा, इस फोन में 4G VoLTE, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनेस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।